इटली के समुद्री तट रक्षकों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त जहाज़ कोस्टा कॉनकॉरडिया में तलाश बंद कर दी गई है क्योंकि अब जहाज़ डूबने लगा है. अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि तलाशी का काम फिर से शुरु किया जाए और इस कोशिश के तहत जहाज़ से तेल भी निकाला जा रहा है. अभी भी जहाज़ में सवार 24 लोग लापता हैं जबकि 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. ऐसी आशंका है कि जहाज़ समुद्र में और डूब सकता है.
अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लूका कारी ने बयान जारी कर कहा, ‘‘ उपकरणों के अनुसार जहाज़ घूम रहा है. हम कोशिश कर रहे हैं कि एक बिंदु मिले जिससे उसे स्थिर किया जा सके और हम तलाशी का काम शुरु कर सकें.हम अभी जहाज़ के पास भी नहीं जा सकते.’’ कंपनी का कहना है कि इस काम में कई हफ्ते भी लग सकते हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि जहाज़ से तेल भी लीक हो सकता है जिससे पूरा इलाका प्रदूषित हो जाएगा.
जहाज़ के कैप्टन फ्रांसिस्को स्कटेनो को घर में नज़रबंद रखा गया है. अभियोजकों ने कैप्टन पर जहाज़ को छोड़ने का आरोप भी लगाया है. हालांकि कैप्टन ने इन आरोपों को खारिज़ किया है. कैप्टन का कहना है कि उन्होंने कई जानें बचाई हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें