टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एचएम नेरूकर ने रविवार को कहा कि कंपनी प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी मिलने के बाद ही शुरू करेगी।
नेरूकर ने नये साल के उपलक्ष में आयोजित कार्य्रकम के अवसर पर कहा कि हम डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मंजूरी शीघ्र मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कंपनी का शहर के बाहर एक हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव है जिसके लिए उसे 500 एकड़ जमीन चाहिए होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रस्तावित हवाई अड्डे में लगभग 450 करोड़ रुपया निवेश करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें