पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले से अज्ञात सशस्त्र लोगों ने एक इतालवी तथा एक जर्मन नागरिक का अपहरण कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों विदेशियों को तीन लोगों ने बंदूक दिखाकर एक कार में बिठा लिया. यह घटना गुरुवार को लाहौर से चार सौ किलोमीटर दूर कोट अड्डू के समीप कासिम बेला की वेस्टर्न फोर्ट कालोनी में हुई.
जर्मन नागरिक की पहचान 45 वर्षीय बन्र्ड के रूप में हुई है जबकि 38 वर्षीय इतालवी का नाम केवल गिवोन्नी बताया गया है जो एक गैर सरकारी संगठन वेलथंगरहिल्म में बतौर परियोजना निदेशक और प्रशासक के रूप में कार्यरत थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिवोन्नी कल ही मुल्तान आया था और एक बाढ़ राहत कार्यक्रम के सिलसिले में बन्र्ड के साथ कोट अड्डू गया था. यह कार्यक्रम इनके एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा था.
अधिकारी ने बताया कि दोनों विदेशी परियोजना स्थल पर थे जब तीन सशस्त्र लोगों ने उनका अपहरण कर लिया. उन्होंने बताया कि यह एनजीओ सितंबर 2010 से बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम कर रहा है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी भी संभावना हो सकती है कि इन विदेशियों को खुफिया विभाग के लोगों ने पूछताछ के लिए उठाया हो.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें