नालंदा में प्रथम महिला थाने का उदघाटन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जनवरी 2012

नालंदा में प्रथम महिला थाने का उदघाटन.


 बिहार की महिलाओं की समस्याओं एवं महिला से संबंधित आपराधिक मामलों को देखने के लिए सोमवार को नालंदा जिला में पहले महिला  का उद्घाटन किया गया। यह थाना पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाएगा।   
    
सेवा यात्रा कार्यक्रम के दौरान अपने गृह जिले पहुंचे नीतीश कुमार ने राज्य के पहले महिला थाने का शुभारंभ किया। इस थाने का संचालन महिला पदाधिकारी ही करेंगी और समस्याओं का समाधान करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय में शुरू हुए इस थाने में महिला पदाधिकारी ही महिलाओं की बात सुनेंगी और उनका समाधान करेंगी। इस थाने में महिला के खिलाफ अत्याचार, पारिवारिक विवाद और अन्य संबंधित मामलों का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि महिला पदाधिकारी इस थाने में परामर्श भी उपलब्ध कराएंगी। इस प्रकार की सुविधा से वैवाहिक रिश्तों में आई अड़चनों को दूर करने में सहायता मिलेगी। नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में इसी प्रकार के 39 महिला पुलिस थाने और खोले जाएंगे।      
राज्य के पहले महिला थाने की अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर अंजू कुमारी को नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने कहा कि महिलाओं से संबंधित मामलों को बिहारशरीफ महिला पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: