गोधरा कांड के बाद हुए गुजरात दंगों के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल ( एसआईटी ) की रिपोर्ट पर फैसला 15 फरवरी तक टल गया है। कोर्ट ने एसआईटी रिपोर्ट की कॉपी पीड़ितों को सौंपने पर यह फैसला टाला। एसआईटी के काउंसलर ने पूरी रिपोर्ट को सौंपने के लिए कुछ वक्त मांगा था। एसआईटी की इस रिपोर्ट में मोदी समेत 63 अन्य लोगों की गुजरात दंगे में भूमिका की जांच की गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के वकील ने फैसले से पहले एसआईटी की रिपोर्ट की कॉपी देने की मांग की थी। इस पर एसआईटी ने अहमदाबाद हाई कोर्ट से गुजारिश की है कि रिपोर्ट की कॉपी सीतलवाड़ और मुकुल सिन्हा को न दी जाए। कोर्ट ने रिपोर्ट की कॉपी सौंपने को लेकर फैसला 15 फरवरी तक टाल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें