ओडिशा के कटक जिले में शराब के एक विकल्प के रूप में नशीली दवाएं पीने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा की हालत गम्भीर हैं। कटक व समीप के खोर्दा जिले में लोगों ने तुकुलियापाड़ा गांव से सोमवार को एक व्यक्ति से सर्दी-खांसी की दवा खरीदी थी। इस दवा को पीने के बाद वे बीमार पड़ गए। तुकुलियापाड़ा गांव कटक जिले में है। दवा विक्रेत भैधर भोई की भी मंगलवार सुबह मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त एस. प्रवीण कुमार ने बताया कि मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। कई अन्य की हालत गम्भीर है इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आबकारी आयुक्त सुदर्शन नायक ने बताया कि शराब की लत के शिकार लोग विकल्प के तौर पर अल्कोहल की अधिक मात्रा युक्त दवाएं लेते हैं। दवा विक्रेता के तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें