बांग्लादेश के एक हैकर समूह ने मंगलवार को दावा किया कि उसने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की वेबसाइट सहित 20 हजार भारतीय वेबसाइटों को हैक किया। समूह ने कहा कि उसने यह कदम भारतीय सीमा सुरक्षाकर्मियों द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों की कथित हत्या के बाद उठाया।
खुद को 'बांग्लादेश ब्लैक हैट हैकर्स' बताने वाले इस समूह ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अपने प्रशंसकों के पेज पर कहा कि भारत ने हमारी कुल 400 वेबसाइटों को हैक किया और लड़ाई शुरू होने के बाद से हमने उनकी 20 हजार वेबसाइटें हैक की।
सूत्रों के अनुसार समूह ने दावा किया कि बीएसएफ की वेबसाइट हैक किए जाने के बाद खराब हो गई। पिछले सप्ताह 'इंडियन साइबर आर्मी' नाम के एक हैकर समूह ने बांग्लादेश के पांच मंत्रालयों और एक व्यापार संगठन की वेबसाइट्स पर हमला किया था। बांग्लादेशी हैकरों का कहना है कि उन्होंने 4000 किलोमीटर से अधिक लम्बी भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ द्वारा कथित हत्याओं के जवाब में यह कार्रवाई की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें