अमर्त्य सेन सम्मानित. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

अमर्त्य सेन सम्मानित.




भारतीय अर्थशास्त्री तथा 1998 में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यहां व्हाइट हाउस में एक शानदार समारोह में ‘नेशनल मेडल्स ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज’ पुरस्कार से सम्मानित किया.

ओबामा ने 78 वर्षीय अमर्त्य सेन को वर्ष 2011 का यह पुरस्कार प्रदान करने से पूर्व कहा, ‘हमारे पास अर्थशास्त्री भी हैं जो हमेशा सामने नहीं आते हैं.’ इस अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के सैन्य सहायक ने प्रशस्ति पत्र पढ़ा. जिस पर लिखा था, ‘अमर्त्य सेन को गरीबी, अकाल तथा अन्याय के संबंध में उनकी दूरदृष्टि के लिए उन्हें ‘नेशनल मेडल्स ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है.

नीति के सवालों पर दार्शनिक विचारों को लागू कर उन्होंने जीवन यापन को मापने के लिए मानदंडों को बदल दिया और भूख के खिलाफ संघर्ष में हमारी सोच को विस्तारित किया है. इसके कुछ ही मिनट बाद अमर्त्य सेन ओबामा से पुरस्कार हासिल करने के लिए मंच पर थे. इस दौरान दो अन्य नोबेल पुरस्कार विजेताओं को एक दूसरे से चर्चा करते हुए देखा गया.

अमर्त्य सेन ने इस मौके पर राष्ट्रपति ओबामा द्वारा व्हाइट हाउस में दिए गए भोज में भी शिरकत की. प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भी पुरस्कार समारोह में शिरकत की. वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्कार विल बर्नेट, रीटा डोव, एल पसीनो, ऐमिली राउ पुलित्जर, मार्टिन पुरियर, मैल तिलिस, यूनाइटेड सर्विस आर्ग्रेनाइजेशन तथा आंदे वाट्स को भी प्रदान किया गया है. इस अवसर पर ओबामा ने कहा, आप में से हर किसी ने यहां तक पहुंचने के लिए एक लंबा रास्ता तय किया है. आपके कार्य क्षेत्र कला और मानवीय विषयों का विशाल परिदृश्य पेश करते हैं. हमारे साथ कलाकार, कवि, लेखक, गायक, दार्शनिक, बुत तराश, कला संरक्षक, संगीतकार और इतिहासकार हैं. यहां तक कि हमारे बीच एक अर्थशास्त्री भी हैं जो कि अक्सर हमारे साथ मंच पर नहीं होते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘लेकिन जो चीज हम सभी को एक-दूसरे से जोड़ती है वह यह है कि आप संभावनाओं में विचरते हैं. आप लोगों ने हम सभी के लिए नयी संभावनाओं की खोज की है. उन्होने कहा, और यही बात आपमें विशेष है. और यही आपको एक विलक्षण कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपती है. क्योंकि शांति के क्षणों, संकट के लम्हों, जीत की खुशी और त्रासदी के आंसुओं के बीच, आप लोग इंसान की हैसियत से हमें हमारे विकास का मार्ग दिखाते हो.

कोई टिप्पणी नहीं: