वीआईपी को निशाना बनाने के मंसूबे से आए दो संदिग्ध आतंकवादियों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी.
सूत्रों ने बताया कि वे दोनों किसी बड़े हमले को अंजाम देने और अति विशिष्ट व्यक्तियों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे. माना जा रहा है कि दोनों आतंकी लश्कर के लिए काम रहे हैं. इन लोगों के पास से हथियार, विस्फोटक और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. इन लोगों को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, "दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि वे किस आतंकी गुट के हैं. फिलहाल में ज्यादा विवरण नहीं दे सकते." सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की टीम को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी. दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी जम्मू एवं कश्मीर और झारखण्ड पुलिस के साथ तालमेल से की गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें