मुस्लिमों को आरक्षण पर टिप्पणी को लेकर पैदा हुए विवाद पर चुनाव आयोग के साथ टकराव को समाप्त करने की कोशिश करते हुए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को घटना पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने साथ ही कहा कि कानून का उल्लंघन करना और चुनाव आचार संहिता को कमतर करने की कभी उनकी मंशा नहीं थी।
सोमवार रात चुनाव आयोग को भेजे एक लेटर में खुर्शीद ने कहा कि 'चुनाव आयोग के आगे सिर झुकाते हैं।' उन्होंने साथ ही भविष्य में इस तरह की गलती फिर ना हो, वह इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे।
खुर्शीद का पात्र ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस चुनाव आयोग के खिलाफ उनकी टिप्पणियों को खारिज कर चुकी है। कांग्रेस ने कहा था, 'जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को जिम्मेदारी के साथ बोलना चाहिए।' अपने संक्षिप्त लेटर में कानून मंत्री ने कहा, 'मैं इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं और बयान पर अफसोस जाहिर करता हूं। कानून का उल्लंघन करना और चुनाव आचार संहिता को कमतर करना, कभी मेरी मंशा नहीं थी। मैं आयोग व उसके द्वारा लिए गए और लिए जा रहे फैसलों का बेहद सम्मान करता हूं।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें