भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को टीम में कथित दरार की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ड्रेसिंगरूम में न तो किसी प्रकार का कलह है और न ही संवादहीनता. उनका कहना है कि कई बार ऐसी रिपोर्टे खिलाड़ियों में असहजता पैदा कर देती है.
त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर धोनी ने कहा, "यदि आप उस दिन के संवाददाता सम्मेलन के टेप को देखें तो आपको उत्तर स्वयं मिल जाएगा कि वास्तव में मैंने क्या कहा था और मेरे कहने का मतलब क्या था."
उल्लेखनीय है कि धोनी के बयान ने विवाद को जन्म दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर सुस्त क्षेत्ररक्षक हैं जिस कारण टीम प्रबंधन ने रोटेशन प्रणाली शुरू की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें