पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक यात्री बस पर गोलीबारी की गई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई.
घटना के मुताबिक मंगलवार को एक बंदूकधारी ने यात्री बस उस वक्त गोलीबारी कि जब बस गिलगिट से रावलपिंडी के लिए जा रही थी. बस में 25यात्री सवार थे.
बस पर गोलीबारी की घटना कोहिस्तान क्षेत्र के हरबन नाला के नजदीक हुई. आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ा गया है. और न ही किसी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने कहा कि हमले की वजह पता नहीं चल सकी है. वैसे इस्लामी आतंकवादी इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं.
पुलिस अधिकारी मोहम्मद इलियास ने कहा कि बस पर हमला करने वाले सशस्त्र हमलावर पहले से ही सड़क के दोनों ओर छुपे हुए थे. शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि 18 लोग मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को ही पेशावर में एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे और छह अन्य घायल हुए थे. तब तीन सशस्त्र आत्मघाती हमलावरों ने एक पुलिस थाने को निशाना बनाकर गोलीबारी और ग्रेनेड विस्फोट किए थे. पेशावर में इस हमले से एक दिन पहले एक और खतरनाक कार बम विस्फोट हुआ था. जिसमें दर्जनभर से ज्यादा लोग मारे गए थे और 20 से ज्यादा घायल हुए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें