उज्बेकिस्तान के एक छात्र ने अमेरिका की एक अदालत में राष्ट्रपति बराक ओबामा को मारने की साजिश के आरोप स्वीकार कर लिए. न्याय विभाग ने एक बयान में कहा कि इस छात्र को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह विस्फोटक और हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहा था.
22 वर्षीय उज्बेक कोदिरोव ने बर्मिंघम, अलबामा की एक अदालत में आतंकी गतिविधियों के लिए साजो सामान संबंधी मदद मुहैया कराने, राष्ट्रपति की हत्या की धमकी देने और एक आग्नेयास्त्र हासिल करने संबंधी आरोप स्वीकार कर लिए.
अभियोजकों के साथ एक समझौते के तहत कोदिरोव ने कबूल किया कि उसने इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान के एक संदिग्ध सदस्य (जिसकी पहचान सिर्फ एमिर के रूप में हुई है) से संपर्क किया जिसने उसे ओबामा को मारने के लिए कहा.
अमेरिकी विदेश विभाग ने इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान को विदेशी आतंकी संगठनों की सूची में डाल रखा है. कोदिरोव ने यह भी कबूल किया कि उसने ओबामा को मारने की अपनी साजिश तथा हत्या के तरीके को लेकर एक अन्य व्यक्ति से भी चर्चा की थी. इस दूसरे व्यक्ति की न्याय विभाग पहचान नहीं कर सका है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें