गाँव से दूर हैं मायावती और मुलायम : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2012

गाँव से दूर हैं मायावती और मुलायम : राहुल


 उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पांच साल में किसी गांव में नहीं गए लेकिन चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। प्रतापगढ़ में चुनावी एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "मायावती और मुलायम सिंह गांवों में नहीं जाते। लोगों की तकलीफें नहीं सुनते। लेकिन अब चुनाव के समय विकास के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। खुद को गरीबों के मसीहा बता रहे हैं।" 

उन्होंने कहा कि मायावती और मुलायम के सत्ता में आने पर राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ जाता है। सत्ता में रहने पर ये गरीबों के लिए कुछ नहीं करते।" राहुल ने कहा, "गांवों में गए बगैर आप गरीबों-मजदूरों की तकलीफ समझ्झ ही नहीं सकते। विकास के लिए लोगों के बीच जाना पड़ता है। उनकी आवाज सुननी पड़ती है।" मायावती पर प्रहार करते हुए राहुल ने कहा, "जब हम गरीबों के लिए कोई कार्यक्रम शुरू करते हैं तो मायावती कहती हैं कि इन योजनाओं और कार्यक्रमों से गरीबों को फायदा नहीं होगा, ये कांग्रेस पार्टी का नाटक है। लेकिन यह नाटक नहीं है, नाटक वो है जो लखनऊ में जादू का हाथी जनता के पैसे खा-खाकर मोटा हो रहा है। चुनाव से दो महीने पहले मंत्रियों को हटाया जाना नाटक है। मुख्यमंत्री को पांच साल तक अपने मंत्रियों का भ्रष्टाचार नजर क्यों नहीं आया।"

मुलायम को आड़े हाथ लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, "किसानों का हददर्द बनने वाले मुलायम सिंह उस समय कहां थे जब बुंदेलखण्ड में सूखा पड़ा था। उस समय कहां थे जब भट्टा पारसौल में किसानों की जमीनें छीनी जा रही थीं।" राहुल ने कहा कि पिछले 22 वर्षो में देश काफी आगे गया, लेकिन गैर कांग्रेसी सरकारों के शासन के चलते उत्तर प्रदेश पीछे चला गया। उन्होंने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश को बदलने आया हूं। जब तक उत्तर प्रदेश अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता। यहां के हर गरीब, किसान और मजदूर को इज्जत नहीं मिल जाती, मेरा काम यहां खत्म होने वाला नहीं है।"

कोई टिप्पणी नहीं: