मालदीव में सरकार के खिलाफ बगावत की खबरों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि इसे तख्तापलट नहीं कहा जा सकता है। मंत्रालय के मुताबिक मालदीव में रह रहे सभी भारतीय सुरक्षित हैं।
प्रदर्शनकारियों के बढ़ते दबाव के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद ने इस्तीफा दे दिया है और कमान उप राष्ट्रपति वहीद हसन को सौंप दी है। विदेशी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सेना ने सरकारी टीवी स्टेशन पर कब्जा कर लिया है। हालांकि राष्ट्रपति के इस्तीफे की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
मालदीव के राष्ट्रपति के करीबी सूत्रों के मुताबिक नाशीद ने इस्तीफा नहीं किया और वह कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं। मालदीव सेना के एक धड़े ने कहा है कि राष्ट्रपति जल्द ही देश की जनता को संबोधित करेंगे। मालदीव में आसमान छूती कीमतों, कथित कुप्रबंधन और बेकार के खर्च को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा है। विपक्ष समर्थित प्रदर्शनकारी नाशीद के इस्तीफे की मांग को लेकर कई महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन उस वक्त और तेज हो गया जब सेना ने पिछले महीने एक सीनियर जज को गिरफ्तार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें