उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए पिछले दो महीनों से लगातार प्रचार अभियान चला रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने रविवार को हाथरस जिले में रोड शो कर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया। राहुल ने हाथरस शहर के विभिन्न इलाकों में करीब डेढ़ घंटे तक रोड शो किया। उनके साथ कुछ स्थानीय पार्टी नेता भी मौजूद थे। समर्थकों ने 'उठो, जागो और बदलो' नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं।
राहुल ने हाथरस शहर के पी.सी.बी. कॉलेज से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो पत्थर बाजार, गुड़ही बाजार होते हुए करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद तालाब चौराहे पर समाप्त हुआ। राहुल को देखने के लिए सड़क पर भारी संख्या में लोग खासकर युवा आए। राहुल ने हाथ हिलाते हुए युवाओं का अभिवादन स्वीकार किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह राहुल का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें