अज्ञात हमलावरों ने बालिगुमा में झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि पार्टी की सरायकेल-खरसावाँ जिला समिति के अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) आमिल हुसैन को मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने घर के पास एक दुकान पर चाय पी रहे थे।
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार ने कहा कि हुसैन को हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया था। उन्हें बांका में हुए एक हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। कुमार ने कहा कि हुसैन की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से सात कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे आपसी रंजिश मानी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें