भारत लोकतंत्र का शानदार उदाहरण : अमेरिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012

भारत लोकतंत्र का शानदार उदाहरण : अमेरिका



भारत अमेरिका संबंधों को बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए एक अमेरिकी सीनेटर ने भारत को दुनिया में लोकतंत्र का शानदार उदाहरण बताया है। कैपिटल हिल में अमेरिका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव से मुलाकात के बाद फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो ने कहा कि भारत का विकास अमेरिका के हित में है। 

   
भारतीय दूतावास के प्रवक्ता वीरेन्द्र पाल ने बताया कि उन्होने क्षेत्र और विश्व में भारत को लोकतंत्र का शानदार उदाहरण बताया और इस बात को रेखांकित किया कि भारत उन देशों में से एक है जिसका अमेरिका में लोग अक्सर नयी दुनिया के रूप में जिक्र करते हैं।
    
रूबियो और निरूपमा के बीच वार्ता में मुख्य रूप से अमेरिका भारत संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया गया। रूबियो ने दोनों के बीच संबंधों को साझा मूल्यों और समरसता पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण संबंध करार दिया। मुलाकात के दौरान राव ने कहा कि भारत की महत्वपूर्ण प्राथमिकता समग्र विकास और आर्थिक विकास का लाभ अपने लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित करना है। 
    
उन्होंने कहा कि इन उद्देश्यों को हासिल करने की ओर बढ़ने के साथ ही भारत अमेरिका के साथ अपने संबंधों को भी बहुत महत्वपूर्ण मानता है। सीनेटर और भारतीय राजदूत ने दक्षिण एशिया तथा पूर्वी एशिया की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया।

कोई टिप्पणी नहीं: