बिहार में रिश्वत लेने के आरोप में दो सब इंसपेक्टर (एसआई) और तीन असिस्टेंट सब इंसपेक्टरों (एएसआई) सहित पांच पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है.
मगध प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नैयर हसनैन खान ने शुक्रवार को बताया कि बर्खास्त पुलिसकर्मियों में एसआई शिव कुमार प्रसाद सिन्हा, नौरंगी बैठा तथा एएसआई नागेंद्र प्रताप सिंह, बिंदेश्वरी पांडेय और अजय कुमार सिन्हा शामिल हैं.
डीआईजी ने बताया कि इन सभी अधिकारियों को विभिन्न मौकों पर निगरानी अंवेषण ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. विभागीय कार्रवाई के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें