मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल गाजियाबाद में वोट डाले बिना गोवा के लिए रवाना हो गए। इसके बाद न्यूज चैनलों ने जब मामले को तूल दे दिया, तो उन्हें एयरपोर्ट से वोट डालने के लिए वापस आना पड़ा।
न्यूज चैनलों के मुताबिक, केजरीवाल की फ्लाइट सबुह साढ़े दस बजे थी। उत्तर प्रदेश में छठे फेज की वोटिंग सात बजे शुरू हो गई थी। केजरीवाल यह कहकर घर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए कि उन्हें गोवा नहीं जाना होता, तो जरूर वोट डालते। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग मतदान करेंगे। इसके बाद न्यूज चैनलों ने केजरीवाल के वोट न डालने को मुद्दा बना लिया। बढ़ते दबाव के बीच उन्हें वोट डालने के लिए एयरपोर्ट से वापस गाजियाबाद आना पड़ा।
गौरतलब है कि यूपी में जनसभाएं करने के बाद टीम अन्ना गोवा की ओर अपना रुख कर रही है। गोवा में 3 मार्च को वोटिंग होनी है। लिहाजा, टीम अन्ना मंगलवार शाम से ही गोवा में जुट जाएगी। जगह-जगह जनसभाएं करने का यह सिलसिला 1 मार्च तक चलेगा। इन तीन दिनों में टीम अन्ना गोवा में 15 जनसभाएं आयोजित करेगी।
जनसभाओं में लोगों को लोकायुक्त और लोकपाल बिल के मुद्दे पर जागरूक किया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लोकायुक्त की नियुक्ति क्यों जरूरी है। अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोग किस तरह साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों का चुनाव कर सकते हैं। इन जनसभाओं को टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, संतोष हेगड़े, मनीष सिसोदिया, मयंक गांधी, गोपाल राय, संजय सिंह और मौलाना शहमून कासमी संबोधित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें