पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी की सम्भावना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2012

पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी की सम्भावना.



उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव इस सप्ताह संपन्न होने के बाद सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल तथा संभवत: डीजल की कीमत में 2 से 4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो सकती हैं। तेल कंपनियों ने एक दिसंबर के बाद पेट्रोल की कीमत में संशोधन नहीं किया है। बीच में विधानसभा चुनावों के कारण दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। 


पेट्रोलियम उद्योग के विश्लेषकों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को पेट्रोल पर आयात लागत के हिसाब से करीब 4 रुपये प्रति लीटर की कमाई का नुकसान हो रहा है। पिछले बार के संशोधन के बाद से उन्हें पेट्रोल पर 900 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 109 डॉलर बैरल थी, जो आज इस समय 125 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। एक अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल की कीमत में वृद्धि की जाएगी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि डीजल की कीमत में भी 12 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले वृद्धि की जा सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को प्रति लीटर डीजल पर 12.77 रुपये का नुकसान हो रहा है। केरोसीन पर यह नुकसान 30.21 रुपया प्रति लीटर तथा 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 378 रुपये का नुकसान हो रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: