उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए 10 जिलों की 55 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों सहित कुल 862 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लगभग 1.70 करोड़ मतदाता करेंगे। शांतिपूर्वक मतदान के लिए 13 हजार 186 पोलिंग बूथों पर दो लाख से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। सीतापुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर और श्रावस्ती में सुबह से बारिश होने की खबर है, इसकी वजह से यहां अभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नहीं देखी जा रही हैं। इसके अलावा बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, बहराइच, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में भी वोट डाले जा रहे हैं।
पहले चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला हो रहा है उनमें बीएसपी सरकार के चार मंत्री भी शामिल हैं। कटेहरी से संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री लालजी वर्मा, कप्तानगंज से खाद्य एवं रसद मंत्री रामप्रसाद चौधरी, हरगांव से उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप मंत्री रामहेत भारती और बाराबंकी से वस्त्रोद्योग रेशम राज्यमंत्री संग्राम सिंह वर्मा चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण की इन सीटों में पिछली बार बीएसपी ने 30, एसपी ने 18, बीजेपी ने चार और कांग्रेस ने तीन पर अपना परचम लहराया था। ऐसे में इस बार बीएसपी और एसपी की प्रतिष्ठा सबसे ज्यादा दांव पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें