अमेठी-रायबरेली में प्रचार करने आईं प्रियंका वाड्रा ने अपने प्रचार अभियान के तीसरे दिन रविवार को लोगों से उत्तर प्रदेश में बदलाव लाने का आह्वान करते हुए कहा कि वे ऐसी सरकारों को नकार दें, जो उन्हें नकारती हैं। तिलोई क्षेत्र में भीड़ को सम्बोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, "कांग्रेस की नीतियां आम आदमी और गरीबों को मजबूत बनाती हैं और उन्हें अधिकार देती हैं। अब आपको यह सोचना है कि आपको ऐसी सरकार चाहिए जो आपके बारे में सोचती है या ऐसी सरकार चाहिए जो आपके हजारों करोड़ रुपये इमारतें बनवाने में जाया करती है।"
गैर-कांग्रेसी दलों पर प्रहार करते हुए प्रियंका ने कहा, "सत्ता में आने के बाद इनके नेता बड़े-बड़े बंगले बनवाते हैं। इनके बड़े कारोबार फूलते-फलते हैं। ये अपना विकास करते हैं और आप पीछे रह जाते हैं। यदि बदलाव लाना है तो आपको जागरूक होना पड़ेगा।" लोगों से सही सरकार चुनने का आह्वान करते हुए प्रियंका ने कहा, "आपके जागने का समय आ गया है। जागिए और उत्तर प्रदेश में बदलाव लाइए। ऐसी राजनीति को नकार दीजिए, जो आपको नकारती है।"
समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा, "पिछले 22 साल से आपने जिन दलों को सरकार बनाने के लिए चुना, उन्होंने आपके लिए काम नहीं किया। अब आप सोचिए आपको अपना और अपने बच्चों का भविष्य मजबूत बनाना है या नहीं?" लोगों को सही नेता का चुनाव करने की नसीहत देते हुए प्रियंका ने कहा, "यदि आपने सही नेता को वोट नहीं दिया तो सबसे बड़ा नुकसान आपका ही होगा।"
पिछले विधानसभा चुनाव में तिलोई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की हार पर प्रियंका ने कहा, "यदि आपने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मदवार को जिताया होता तो कम से कम विधायक निधि के पैसे तो क्षेत्र के विकास में खर्च होते। ये राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है। यदि आप यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताएंगे तो राहुल इसकी जिम्मेदारी लेंगे कि विधायक आपके लिए काम करें।" तिलोई सीट पर बीते विधानसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह ने जीत दर्ज की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें