प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा। ट्विटर पर खाता खोलने के दो सप्ताह के भीतर 38500 से अधिक समर्थकों को साथ जोड़ने वाला पीएमओ अब फेसबुक पर आने की सम्भावनाएं भी तलाश रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया के जरिये लोगों से संवाद करने और उनकी समस्याओं के निदान के प्रभावी संचालन के लिए पीएमओ में जल्द ही एक छोटा दफ्तर बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री की मीडिया टीम ट्विटर अकाउंट एट द रेट पीएमओइंडिया को लोगों से संवाद के लिए बेहतर बनाने की कोशिशों में जुटी है।
सूत्र ने बताया, ‘हम विभिन्न मुद्दों को लेकर परेशान लोगों का मुद्दा भी ट्विटर पर उठाएंगे। सोशल मीडिया हमारे लिए बहुत नया है और इसमें कुछ वक्त लगेगा।’ सूत्र ने यह भी बताया कि इसके लिए पीएमओ प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुदान भी दे सकता है। पीएमओ फेसबुक पर खाता खोलने की सम्भावनाएं भी तलाश रहा है। इस वक्त फेसबुक पर पीएमओ का खाता कुछ प्रशंसकों द्वारा चलाया जा रहा है, जो आधिकारिक नहीं है। पीएमओ 23 जनवरी को ट्विटर पर आया और अब तक इससे 38,585 समर्थक जुड़ चुके हैं। सूत्र ने कहा, ‘यह बेहद सफल रहा है। हम रोजाना 3,000-4,000 लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें