समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस से सम्भावित गठबंधन का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आने की स्थिति में दिखी तो वह कांग्रेस को समर्थन देंगे.
मुलायम सिंह यादव ने जिले की हमीरपुर सदर तथा राठ सीट से सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में कहा कि प्रदेश में सपा की लहर चल रही है और वह चुनाव के बाद राज्य में अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आने की स्थिति में दिखी तो वह कांग्रेस को समर्थन देंगे.
कई चुनाव सर्वेक्षणों में उभरी सियासी सूरत के मद्देनजर चुनाव के बाद सपा और कांग्रेस के गठबंधन की सम्भावना सम्बन्धी अटकलों के बीच मुलायम सिंह यादव का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है.मतदाता तैयार हैं, वे बस उन्हें घर से निकालकर मतदान केंद्र तक ले जाने का काम करें. जनसम्पर्क बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सपा की नीतियों से अवगत कराएं. उन्होंने दोहराया कि चुनाव के बाद प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर गुंडागर्दी खत्म हो जाएगी. हर माफिया को जेल भेजा जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें