हिन्दी फिल्म के मशहूर संगीतकार राजेश रोशन को बुधवार रात मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से नवाजा गया। संगीत निर्देशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए रोशन को एक भव्य समारोह में वर्ष 2010-11 के लता मंगेशकर अलंकरण से विभूषित किया गया।
प्रदेश के संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने उन्हें सम्मानस्वरूप दो लाख रुपए और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की। 56 वर्षीय संगीतकार ने इस मौके पर सुरों की मलिका की जन्मस्थली में कहा, मैंने अपने 36 साल के करियर में किसी प्रदेश सरकार का पुरस्कार ग्रहण नहीं किया है। उस महान हस्ती के नाम पर स्थापित पुरस्कार पाकर मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, जिसके गीतों को ग्रामोफोन पर सुनकर और अपने माता-पिता के सामने गुनगुनाकर मैं बड़ा हुआ हूँ। यह लताजी का आशीर्वाद है।
संगीतकार रोशन के बेटे ने भावुक लहजे में कहा, अब तक मधुरता ने मेरी रचनाओं का साथ नहीं छोड़ा है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि वक्त के तमाम बदलावों के बावजूद मेरे गीतों में मधुरता आगे भी इसी तरह बरकरार रहेगी। प्रदेश का संस्कृति विभाग सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए सुरों की मलिका की जन्मस्थली इंदौर में हर साल किसी हस्ती को लता मंगेशकर अलंकरण से नवाजता है।
वर्ष 1984 में स्थापित इस राष्ट्रीय अलंकरण से अब तक रोशन समेत 27 हस्तियों को विभूषित किया जा चुका है। इस फेहरिस्त में नौशाद, किशोर कुमार, आशा भोंसले और जगजीत सिंह जैसे नाम शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें