भाजपा ने अब तक गोवा मुख्यमंत्री के पद के लिए अपने किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं है, लेकिन पार्टी ने इसके पीछे किसी तरह के मतभेद से इंकार किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने रविवार को इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि भाजपा गोवा में महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है। भाजपा नेताओं- मनोहर पारिकर व श्रीपद नाईक के बीच कोई मतभेद नहीं है।
विपक्ष के नेता पारिकर (ब्राह्मण) तथा उत्तरी गोवा से सांसद नाईक (भंडारी) के बीच जाति आधारित संघर्ष के कारण राज्य भाजपा में मतभेद की स्थिति रही है। नाईक भाजपा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को लुभाने वाला चेहरा हैं तो पारिकर की गोवा के शहरी अभिजन वर्ग पर पकड़ है।
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने राज्य में जन सम्पर्क यात्रा के दौरान नाईक को आगे किया, लेकिन बाद में नई दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इससे इंकार कर दया। पर अब गडकरी ने पारिकर व नाईक के बीच संघर्ष से इंकार करते हुए कहा है, "सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। नाईक गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वह किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, इस बारे में फैसला पार्टी की संसदीय बोर्ड करेगा।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें