रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 फ़रवरी 2012

रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत.



 भारतीय क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49.4 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए। भारत की जीत में गौतम गम्भीर और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने प्रमुख निभाई। गम्भीर ने 92 जबकि धौनी ने नाबाद 44 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी रही। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर ने पारी की शुरुआत करते हुए 9.1 ओवरों में पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। सहवाग को 20 रन के निजी योग पर क्लिंट मैक्के ने डेविड हसी के हाथों कैच कराया।


बेहतरीन लय में दिख रहे विराट कोहली 18 रन के निजी योग पर आउट हुए। उन्हें मैक्के ने पदार्पण मैच खेल रहे पीटर फॉरेस्ट के हाथों कैच कराया। कोहली ने गम्भीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। इसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर खेले लेकिन वह भी 33 रन के निजी योग पर रेयान हैरिस की गेंद पर मिशेल स्टार्क को कैच थमा बैठे। रोहित ने गम्भीर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। शतक की ओर अग्रसर बढ़ रहे गम्भीर को 92 रन के निजी योग पर मैक्के ने पगबाधा आउट किया। 

सुरेश रैना को 38 रन के निजी योग पर जेवियर डोर्थी ने बोल्ड किया। रैना ने 30 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। रैना ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े। रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डोर्थी ने रिकी पोंटिंग के हाथों कैच कराया। धौनी (44) और रविचंद्रन अश्विन (1) नाबाद लौटे। आस्ट्रेलिया की ओर से मैक्के तीन, डोर्थी दो और हैरिस ने एक विकेट झटका। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए जिसमें हरफनमौला हसी के सबसे अधिक 72 रन शामिल हैं। हसी ने 76 गेंदों पर पांच चौके लगाए। 

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुल रन संख्या में अभी 14 रन ही जुड़े थे कि पूर्व कप्तान पोंटिंग छह रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। पोंटिंग को आर. विनय कुमार ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इसके बाद डेविड वार्नर भी 18 रन के निजी योग पर रन आउट हो गए। वार्नर ने 24 गेंदों पर दो चौके लगाए। वार्नर ने कप्तान माइकल क्लार्क के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। क्लार्क के रूप में आस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। क्लार्क को 38 रन के निजी योग पर उमेश यादव ने बोल्ड किया। उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौके लगाए।

फॉरेस्ट ने 83 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। उन्हें यादव ने अपना दूसरा शिकार बनाया। फॉरेस्ट ने हसी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। आस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट हसी के रूप में गिरा। हसी को जहीर खान ने सहवाग के हाथों कैच कराया। हसी और डेनियल क्रिस्टियन ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े। क्रिस्टियन 39 रन के निजी योग पर रन आउट हुए जबकि मैथ्यू वेड 16 रन बनाकर विनय कुमार के दूसरे शिकार हुए। मैक्के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए। मैक्के ने तीन रन बनाए। हैरिस दो रन पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से यादव और विनय कुमार ने दो-दो जबकि जहीर ने एक विकेट झटका।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को रोटेशन प्रणाली के तहत आराम दिया है। तेंदुलकर की जगह गम्भीर की टीम में वापसी हुई है, जबकि प्रवीण कुमार की जगह उमेश को अंतिम एकादश टीम में शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया ने मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी को आराम दिया है। हसी की जगह फॉरेस्ट को आस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: