रेल मंत्रालय बजट से पहले ही रेल यात्रियों को नई सौगात देने जा रहा है। इस सौगत में यात्रियों को टिकट बुक करवाने के लिए 30 दिन की मोहलत बढ़ा दी है। बढ़ी मोहलत के बाद यात्री अब यात्रा से 120 दिन पहले रेलवे से रिजर्वेशन टिकट कर सकेंगे।
रेलवे यात्रियों के लिए ये सुविधा 10 मार्च से चालू करने जा रही है। हालांकि रेलवे की ये सुविधा अभी सभी ट्रेनों पर लागू नहीं होगी। कुछ खास ट्रेनों में 10 मार्च के बाद भी पुराने नियमों के साथ ही रिजर्वेशन चालू रहेगा।
रेलवे के वर्तमान नियम के मुताबिक, कोई भी यात्री यात्रा वाले दिन के लिए 90 दिन यानि 3 महीने पहले रिजर्वेशन करवा सकता है। तृणमूल नेता के रेल मंत्री बनने के बाद से अब तक यात्रियों की सहुलियत के लिए इस तरह के कई फैसले किए जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें