अर्द्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा।
दूसरे चरण में नौ जिलों की 59 सीटें हैं। इन पर 1098 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में सर्वाधिक संवेदनशील माने जाने वाले आजमगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों मऊ, गाजीपुर तथा गोरखपुर जिलों में मतदान है। मतदान 20426 केन्द्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
चुनाव शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए बिहार और पड़ोसी देश नेपाल की सीमा सील कर दी गई है। केन्द्रीय सुरक्षा बलों की सात सौ कंपनियां और सौ कंपनी पीएसी के जवानों के साथ एक लाख नागरिक पुलिस के जवानों और होमगार्डों की तैनाती की जा रही है।
मुस्लिम बाहुल्य आजमगढ़ जिला सर्वाधिक संवेदनशील माना जा रहा है। वहां 110 कंपनी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं।
आजमगढ़ में 928 उपनिरीक्षकों, 335 हेड कांस्टेबल, 5750 सिपाहियों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है।
गुरुवार शाम प्रचार बंद होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक अब घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। क्षेत्रों में झण्डे, बैनर और पोस्टर दिखाई नहीं दे रहे हैं। शनिवार को संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया और गाजीपुर जिले में मतदान होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें