बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि जब तक विदेशों में जमा काला धन वापस नहीं आ जाता, वह चुप नहीं बैठेंगे और देशभर में अपना आंदोलन चलाते रहेंगे। लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में रामदेव ने कहा कि विदेशों में जमा लाखों करोड़ रुपये का काला धन देश की सम्पत्ति है। उस पर इस देश के 121 करोड़ लोगों का हक है। ये देश के लोगों का पैसा है। रामदेव ने कहा, "काला धन वापस न आने तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा। मैं कालेधन को वापस लाकर देश के 121 करोड़ लोगों को उनका हक दिलाकर रहूंगा।"
केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रामदेव ने कहा कि अभी तक कांग्रेसनीत केंद्र सरकार ने विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति नहीं दिखाई है। जिससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस काला धन देश में वापस लाना ही नहीं चाहती है। इस दौरान रामदेव ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग गरीबों के घर खाना खाते हैं। गरीबों के घर खाना खाने से नहीं बल्कि उन्हें खाना खिलाने से उनका उत्थान होगा। पिछले सप्ताह रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान अपने बच्चों को मंच पर ले जाने वाली प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधते हुए रामदेव ने कहा कि हम गरीब बच्चों को मंच पर ले जाते हैं। बाबा रामदेव ने यहां अपने साथ मंच पर चार बच्चों को बिठाया हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें