चुनाव आयोग की आलोचना के कारण गंभीर संकट में फंसे केन्द्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के आरक्षण संबंधी बयान के सिलसिले में वे चुनाव आयोग से माफी मांगने के लिए तैयार है. खुर्शीद का यह बयान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फोन पर बात करने के एक दिन बाद आया है.
कानून मंत्री ने कहा, वे चुनाव आयोग की इज्जत करते हैं और उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. हालांकि सलमान खुर्शीद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के आरक्षण संबंधी बयान इस लिए दे रहे हैं क्योंकि इसका जिक्र कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें