यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले तीन चरण में हुए भारी मतदान को राहुल अपने पक्ष में मान रहे हैं और बदलाव के आसार को पुख्ता बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले तीन चरण में हुए भारी मतदान को अपने पक्ष में मान रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दावा किया है कि युवा वर्ग कांग्रेस के समर्थन में खड़ा हो गया है.
राहुल ने बुधवार को उन्नाव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक हुए मतदान के 60-65 प्रतिशत तक पहुंच जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि हर जगह युवा वर्ग कांग्रेस को समर्थन कर रहा है.
कांग्रेस महासचिव ने पार्टी की सरकार बनने पर पांच साल में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल देने का वादा दोहराते हुए कहा कि अच्छा काम करने के लिए दो हाथ चाहिए. उन्होंने कहा कि काम करने के लिए दोनों हाथों की जरुरत होती है. अभी केवल केन्द्र में ही हमारी सरकार है और केवल एक हाथ काम कर रहा है. उत्तर प्रदेश में भी हमारी सरकार बनवाइए और दोनों हाथों से काम करने का मौका दीजिए.
प्रदेश में सत्तारुढ़ मायावती सरकार और उससे पहले सत्ता में रही मुलायम सिंह यादव सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने एक को चार बार और दूसरे को तीन बार मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया और यदि वे पुन: मौका पाते हैं तो वायदे चाहे जितने कर रहे हों, कुछ करने वाले नहीं हैं. उन्होंने राजनीति करने और समझने के लिए गहन जनसम्पर्क को जरुरी बताते हुए सवाल किया कि मुलायम और मायावती पांच साल में कितनी बार गांव में लोगों के बीच गये हैं.
राहुल ने कहा कि मैं गांव में जाता हूं. लोगों से बात करता हूं. युवकों से विकास और समस्याओं के बारे में चर्चा करता हूं, उन्हें समझता हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जाति-पात से ऊपर उठ कर समाज के हर व्यक्ति के विकास और बेहतरी के लिए काम करना चाहती है तथा हर नागरिक को हिन्दुस्तानी मान कर चलती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें