महिला टीवी एंकर हिजाब में रहें. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2012

महिला टीवी एंकर हिजाब में रहें.


अफगानिस्तान में महिला टीवी एंकरों को एक फरमान जारी करके कहा गया है कि वे बिना  हिजाब के टीवी पर नजर नहीं आये और न ही ज्यादा सज धज कर खुद को टीवी पर पेश करें। 

सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के इस फरमान से नए तेवरों और अंदाज में ढल रही अफगानिस्तान की मीडिया पर पाबंदियों का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सभी टीवी नेटवर्कों से पूरी गंभीरता से कहा जाता है कि वे बिना हिजाब के टीवी पर नजर आने वाली महिला एंकरों को रोकें और उनसे कम सज-संवर कर खुद को पेश करने को कहें। बयान में यह भी कहा गया अफगान टीवी चैनलों की सभी महिला एंकरों से यह भी कहा जाता है कि वे इस्लामी और अफगानी मूल्यों का सम्मान करें।

राष्ट्रपति हामिद करजई के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय ने उलेमा परिषद के दबाव में आकर यह फैसला किया है। गौरतलब है कि उलेमा परिषद अफगानिस्तान के इस्लामी विद्वानों की सबसे ऊंची धार्मिक संस्था है।
साल 1996-2001 के तालिबानी शासन के दौरान अफगान मीडिया कमोबेश परिदृश्य से गायब ही रहा। लेकिन अब उसे काफी आजादी हासिल है। साल 2001 के बाद से लेकर अब तक देश में दो दर्जन से अधिक टीवी चैनल शुरू किए जा चुके हैं।

1 टिप्पणी:

priyadarshini ने कहा…

mamla to jas ka tas hi nazar aa rha hai....fir to talibani hi kya bure he