केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि चुनाव आयोग चाहे उन पर पाबंदी लगाए या फिर उन्हें फांसी दे दे, लेकिन वह पिछड़े मुसलमानों को उनका हक दिलाकर रहेंगे।
खुर्शीद ने शुक्रवार की रात मुस्लिम बहुल खटकपुरा इलाके में एक सभा में कहा कि चुनाव आयोग ने मेरे ऊपर पाबंदी लगाई है, लेकिन वह फांसी दे दे, या कुछ भी कर ल़े, हम पसमांदा मुसलमानों को उनका हक दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्या हम अब यह भी नहीं कह सकते कि पसमांदा मुसलमानों को उनका हक मिलेगा। खुर्शीद ने कहा कि हमने अपनी जिंदगी फरुखाबाद के लोगों के नाम वक्फ कर दी है। हम आज भी फरुखाबाद की जनता और गरीब लोगों के साथ हैं।
खुर्शीद ने पिछले महीने फर्एखाबाद सदर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अपनी पत्नी लुइस खुर्शीद के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा था कि उनकी पार्टी 27 प्रतिशत के ओबीसी के आरक्षण में से अल्पसंख्यकों के लिए उप कोटा बढ़ा कर नौ प्रतिशत कर देगी। चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें