मैं अपने बयान पर कायम : केजरीवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2012

मैं अपने बयान पर कायम : केजरीवाल


सांसदों के खिलाफ अपने बयान की चौतरफा आलोचना के बाद टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह कहते हुए अपना बचाव किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा, सिर्फ तथ्य सामने रखा। केजरीवाल ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। मैंने केवल तथ्य सामने रखे। यदि सच सामने रखना गलत है तो मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं। यदि संसद में हत्या के आरोपी हैं तो आप उनसे इस अपराध के लिए कड़ी सजा वाले कानून की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की संसद से देश क्या उम्मीद कर सकता है? क्या यह संसद भारतीयों को गरीबी, भ्रष्टाचार तथा अन्याय से बाहर निकाल सकती है? मैंने यही सवाल उठाए हैं। इसमें क्या गलत है। केजरीवाल के बयान की रविवार को सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि संसद में बलात्कारी, हत्यारे तथा लुटेरे बैठे हुए हैं। 163 सांसदों के खिलाफ जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं।

केजरीवाल के बयान पर रविवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां सामाजिक कार्यकर्ता की कड़ी आलोचना की, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 12 मार्च से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र में केजरीवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की चेतावनी दी थी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मतदाताओं को सचेत करने के लिए टीम अन्ना के प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि 163 सांसदों के खिलाफ संगीन मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा था कि संसद में बलात्कारी, हत्यारे और लुटेरे बैठते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: