सांसदों के खिलाफ अपने बयान की चौतरफा आलोचना के बाद टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह कहते हुए अपना बचाव किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा, सिर्फ तथ्य सामने रखा। केजरीवाल ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। मैंने केवल तथ्य सामने रखे। यदि सच सामने रखना गलत है तो मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं। यदि संसद में हत्या के आरोपी हैं तो आप उनसे इस अपराध के लिए कड़ी सजा वाले कानून की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की संसद से देश क्या उम्मीद कर सकता है? क्या यह संसद भारतीयों को गरीबी, भ्रष्टाचार तथा अन्याय से बाहर निकाल सकती है? मैंने यही सवाल उठाए हैं। इसमें क्या गलत है। केजरीवाल के बयान की रविवार को सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि संसद में बलात्कारी, हत्यारे तथा लुटेरे बैठे हुए हैं। 163 सांसदों के खिलाफ जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं।
केजरीवाल के बयान पर रविवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां सामाजिक कार्यकर्ता की कड़ी आलोचना की, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 12 मार्च से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र में केजरीवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की चेतावनी दी थी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मतदाताओं को सचेत करने के लिए टीम अन्ना के प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि 163 सांसदों के खिलाफ संगीन मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा था कि संसद में बलात्कारी, हत्यारे और लुटेरे बैठते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें