प्रियंका भी राजनीतिमें आ सकती हैं. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2012

प्रियंका भी राजनीतिमें आ सकती हैं.


कांग्रेस के गढ़ रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार में पत्नी प्रियंका वाड्रा के सहयोग के लिए पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार को कहा कि यदि जनता ने चाहा तो  प्रियंका और वह भी राजनीति में कदम रखेंगे। 

गौरीगंज में वाड्रा ने कहा, "यदि लोगों की इच्छा होगी तो मैं, प्रियंका सहित जरूर राजनीति में आऊंगा और चुनाव लड़ूंगा। मैं रायबरेली और अमेठी में अपनी पत्नी के साथ राहुल गांधी का संदेश फैला रहा हूं। गांव-गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहा हूं कि कांग्रेस ही उत्तर प्रदेश का विकास कर सकती है।"

प्रियंका के राजनीति में आने के सवाल के जवाब में वाड्रा ने कहा, "हर चीज का एक वक्त होता है। सबकुछ समय पर ही होगा। अभी राहुल गांधी का वक्त है। आगे प्रियंका का भी वक्त होगा।" राहुल गांधी के प्रधानंमत्री बनने के सवाल पर वाड्रा ने कहा कि इसका जवाब खुद राहुल देंगे।

गौरतलब है कि यूपी की जातिवादी राजनीति को बदलकर विकासवादी बनाने का बीड़ा उठाने वाले अपने सांसद भाई राहुल गांधी से अमेठी और रायबरेली की 10 सीटों पर जीत दिलाने का वादा निभाने के मिशन पर निकलीं कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी की साख इस बार दांव पर है। 

अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों को आजादी के बाद से ही नेहरू-गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत की थाती माना जाता है और इन दोनों क्षेत्रों में आने वाली 10 विधानसभा सीटों के परिणाम राहुल के 'मिशन-2012' की सफलता के लिहाज से न सिर्फ महत्वपूर्ण हैं, बल्कि उनके नतीजे कांग्रेस महासचिव के सियासी कद को भी तय करेंगे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रियंका की भी साख दांव पर है। कांग्रेस आलाकमान को अमेठी और रायबरेली में आने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों में व्याप्त विषम राजनीतिक परिस्थितियों का बखूबी एहसास है। यही वजह है कि वह प्रियंका को अमेठी और रायबरेली पर ही ध्यान केन्द्रित करने को कह रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: