महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे और एक मराठी समाचार चैनल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। यहां स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक, स्टार माझा समाचार चैनल पर मंगलवार की रात राज ठाकरे का एक साक्षात्कार दिखाये जाने के बाद कल रात ही एक मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी किशोर जाधव ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन करने के कारण आईपीसी की धारा 188 के तहत राज ठाकरे और स्टार माझा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह शिकायत की थी।
एमएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर एस घानगरे ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले आचार संहिता लागू हो जाती है जिससे प्रचार अभियान बंद हो जाता है, लेकिन चैनल ने एक राजनीतिज्ञ का साक्षात्कार चला दिया जिसे बीएमसी के अधिकारी ने चुनाव प्रचार करार दिया। महाराष्ट्र में वृहद मुंबई नगर निगम सहित 10 स्थानीय निकायों के लिए गुरुवार को मतदान होना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें