ब्रिटेन में अन्ना के आन्दोलन पर अध्ययन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2012

ब्रिटेन में अन्ना के आन्दोलन पर अध्ययन.


अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का विश्लेषण अब ब्रिटेन के ससेक्स विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार अध्ययन केंद्र के छात्र करेंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स स्कूल ऑफ लॉ, पोलिटिक्स एंड सोशलॉजी ने ससेक्स भ्रष्टाचार अध्ययन केंद्र में नये अनुसंधान केंद्र के निर्माण की घोषणा की है जो 2012.13 से एक साल का परास्नातक कार्यक्रम पेश करेगा। 


केंद्र के प्रमुख डॉ डैन हफ ने कहा कि भारतीय जीवनशैली में सुधार के अन्ना हजारे के उच्चस्तरीय अभियान के प्रभाव का एमए कार्यक्रम में विश्लेषण किया जाएगा। हफ ने ईमेल के माध्यम से बताया कि ससेक्स यूनिवर्सिटी दुनिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में सूचीबद्ध है और उसका गैर-पाश्चात्य जगत में राजनीति, अर्थशास्त्र और संस्कति के विश्लेषण का लंबा इतिहास रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: