बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस रविवार को बड़ी मात्रा में विस्फोटक एवं हथियार जब्त किए हैं। इस मामले में 51 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार यह मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि पुलिस ने कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के बन्सा और अमरतालाब गांव क्षेत्र में छापामार कर 30 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, 30,000 डेटोनेटर, 30 ट्रैक्टर, एक पिस्तौल, 20 पॉवर जेल, पांच क्रशर मशीन समेत कई अन्य सामग्री जब्त किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 51 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी सामग्री अवैध खनन में प्रयोग किया जाना था। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह इसी क्षेत्र में एक घर में विस्फोट होने से तीन लोग घायल हो गये थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें