एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। उप कप्तान वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान को आराम दिया गया है। सिलेक्टर्स ने महेंद्र सिंह धोनी पर विश्वास जताते हुए उन्हें फिर से कप्तान बनाया है, जबकि एक दिन पहले ही श्रीलंका के खिलाफ 133 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले विराट कोहली को उपकप्तान बनाया गया है।
जहाँ चयनकर्ता ने टीम में पूरी तरह से यंगस्टर्स को स्थान दिया है, वहीं सचिन की इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें एशिया कप का टिकट दे दिया है। अब देखना है कि सचिन एशिया कप में कैसा प्रद्रशन करते हैं। भारत 5 बार एशिया कप जीत चुका है और वह पिछली बार का चैंपियन भी है।
मुख्य चयनकर्ता के. श्रीकांत ने कहा है कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी फिटनेस के आधार पर टीम का चुनाव किया गया है। उन्होंने कहा कि सहवाग और जहीर खान को चोट के कारण आराम दिया गया है। टीम इसप्रकार है- धोनी (कप्तान), सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली (उपकप्तान), सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, राहुल शर्मा, यूसुफ पठान, इरफान पठान, अशोक डिंडा, मनोज तिवारी और आर. अश्विन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें