उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका ने जनता को उसके भविष्य का वास्ता देते हुए सूबे में पिछले 22 साल से जारी ‘नकारात्मक राजनीति’ को बदलने का आह्वान किया.
प्रियंका ने सरैनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक सिंह के समर्थन में अहियर में आयोजित चुनावी सभा में कहा ‘‘आपको गम्भीरता से सोचना पड़ेगा और ऐसा निर्णय करना होगा जिससे राजनीति में बदलाव आए. प्रदेश में पिछले 22 साल से नकारात्मक राजनीति हो रही है. आपको अपने वोट की ताकत से उसे बदलना होगा.’’
प्रियंका ने कहा ‘‘आप सिर्फ विधायक नहीं बल्कि अपने भविष्य का फैसला भी करने जा रहे हैं. अपने वोट की कीमत पहचानिये. आपका वोट आपके भविष्य के निर्माण के लिये होना चाहिये.’’ ‘‘आपके नेताओं को भी मालूम होना चाहिये कि अगर वे विकास का काम और आपकी उन्नति के लिये काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें आगे नहीं बढ़ाएंगे. तभी आपकी राजनीति बदलेगी.’’
उन्होंने कहा कि रायबरेली तथा अमेठी की जनता के साथ उनका राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है और वह इन दोनों जिलों में वोट मांगने के लिये नहीं बल्कि जनता को जागरूक करने के लिये आती हैं. अगर वह ऐसा नहीं करेंगी तो साम्प्रदायिक ताकतों आकर जनता को भ्रमित करके उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगी.
प्रियंका ने कहा कि तरक्की पाना प्रदेश की जनता का हक है लेकिन सूबे में दूसरी पार्टियों के नेता समझते हैं कि वह विकास करके अवाम पर एहसान कर रहे हैं. दरअसल, वे जाति और धर्म का शिगूफा छोड़कर लोगों का ध्यान भटकाते हैं और अपनी जेबें भरते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें