ईरान का तेल सप्‍लाई रोकने का ऐलान. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2012

ईरान का तेल सप्‍लाई रोकने का ऐलान.



दुनिया के कुछ देशों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने के लग रहे आरोपों के बीच ईरान ने दुनिया को अपनी परमाणु ताकत की नुमाइश की। ईरान ने बुधवार को अपने परमाणु कार्यक्रम की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ यूरोपियन यूनियन के छह देशों को तेल सप्‍लाई रोकने का भी ऐलान कर दिया। ईरान में देश में ही बने परमाणु ईंधन रॉड्स को एक शोध रिएक्टर में लोड किया गया। स्थानीय मीडिया इसे ईरान की बड़ी कामयाबी के रूप में देख रहा है। 


 सूत्रों के अनुसार ईरान ने बुधवार को परमाणु ईधन की रॉड को सफलता पूर्वक रिएक्टर में डाल दिया गया। यह ईरान के लिए एक ऐसी कामयाबी है जिससे पश्चिम की चिंता बढ़नी तय है। ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के डिप्टी चीफ अल बघेरी ने मंगलवार को एक रूसी समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा था कि पश्चिमी देश हमारी मदद करने के लिए राजी नहीं थे इसलिए हमने खुद ही परमाणु ईधन विकसित करना शुरु किया। ईरान के परमाणु विशेषज्ञों ने अब परमाणु ईधन विकसित कर लिया है।

जो परमाणु ईंधन रॉड रिएक्टर में डाली जा रही हैं वो ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई पहली परमाणु ईंधन रॉड हैं। पिछले महीने ही तेहरान ने घोषणा की थी कि उसने परमाणु ईंधन बनाने और उसका परीक्षण करने में सफलता हासिल कर ली है। अब ईरान के स्वतंत्र रूप से परमाणु ईधन विकसित करने के बाद यह आशंका और बढ़ गई है कि ईरान बिना विदेशी मदद के कहीं हथियार भी न हासिल कर ले।  

राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने हाल में 1979 की क्रांति की याद में हुए एक समारोह में कहा था कि जल्द ही ईरान दुनिया को कुछ बड़ा करके दिखाएगा। ईरान की इस ताजा उपलब्धि से पश्चिमों देशों का डर और बढ़ गया है। इजराइल, अमेरिका और यूरोपीय देश नहीं चाहते कि ईरान परमाणु हथियार हासिल करे। दिसंबर 2011 में अमेरिका और कई अन्य देशों ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़ा करने की घोषणा की थी।

ईरान लगातार यह कहता रहा है कि उसके परमाणु कार्यक्रम के उद्देश्य शांतिपूर्ण हैं लेकिन अमेरीका और यूरोपीय देश लगातार ईरान पर अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए दवाब बनाते रहे हैं। साल 2008 में ईरान की अर्धसरकारी न्यूज एजेंसी फार्स ने कहा था कि ईरान ने न्यूकलर फ्यूल साइकिल को पूरा करने के लिए जरूरी तमाम तकनीक विकसित कर ली है। नवंबर में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने की दिशा में काम किया है और ऐसी जानकारी है कि परमाणु बम बनाने के लिए कुछ परीक्षण भी किए गए। ईरान ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह निराधार बताया था।  

कोई टिप्पणी नहीं: