बिहार में नए विश्वविद्यालय खोलने पर विचार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012

बिहार में नए विश्वविद्यालय खोलने पर विचार.


बिहार के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘राज्य में अभी 15 विश्वविद्यालय है. सरकार जरूरत को देखते हुए भविष्य में नये विश्वविद्यालय खोलेगी.’’ 

भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद के प्रश्न के जवाब में शाही ने कहा, ‘‘उच्च शिक्षा के लिए हर साल बिहार से कितने विद्यार्थियों का पलायन होता है, इस बारे में राज्य सरकार के पास संबंध कोई आंकड़ा नहीं है. सरकार भविष्य में विश्वविद्यालयों के पुनर्गठन की कार्रवाई करने की इच्छा रखती है.’’ 

प्रसाद ने कहा कि बिहार में आबादी के अनुपात में विश्वविद्यालय नहीं है. आंध्र प्रदेश में 42, राजस्थान में 47 और कर्नाटक में 40 विश्वविद्यालय है, जिसे देखते हुए राज्य में 15 विश्वविद्यालय की संख्या बहुत कम है. भाजपा विधायक ने कहा कि एमबीए, इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए हर साल ढाई लाख विद्यार्थी बाहर के राज्यों में पलायन करते हैं. एक साल में बिहार से करीब 2.5 करोड़ रुपये फीस आदि के रूप में बाहर चला जाता हैं. उन्होंने कहा करोड़ों का धन बाहर चले जाने को रोकने के लिए सरकार को पीपीपी आधार पर विश्वविद्यालय खोलना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: