बिहार के रोहतास जिले में अवैध खनन मामले में संलिप्तता के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह सहित 56 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने मंगलवार को बताया कि अवैध खनन एवं विस्फोटक भंडारण के खिलाफ पुलिस द्वारा बांसा गांव में चलाए गए अभियान के दौरान गोपाल नारायण सिंह सहित 56 लोगों पर मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन मामले में सिंह के अलावा डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी, कारोबारी अजय सिंह, अरुण कुमार और मुनी राम की संलिप्तता उजागर हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने रविवार को इलाके में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया था। अभियान के दौरान इन इलाकों से भारी मात्रा में विस्फोटक, 30 ट्रैक्टर, मशीन सहित करीब चार करोड़ रुपये मूल्य के सामान जब्त किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें