नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आर्कबिशप डेसमंड टूटू ने शुक्रवार को तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाईलामा को 'धरती पर सबसे अधिक शांति पसंद व्यक्ति' करार दिया जो कि 'अलगाववादी' नहीं हैं। साथ ही उन्होंने चीन से कहा कि वह तिब्बत को स्वायत्तता प्रदान करे।
अपनी पत्नी के साथ धर्मशाला की एक दिवसीय यात्रा पर आए टूटू ने कहा कि मैं चीन से कहना चाहता हूं कि दलाईलामा पृथ्वी पर सबसे अधिक शांति पसंद व्यक्ति हैं। उनके पास कोई सेना नहीं है। वह बंदूक के साथ लोगों को आदेश नहीं देते। वह अलगाववादी नहीं हैं।
टूटू ने दलाईलामा के आवास के बाहर स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर में दलाईलामा की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दलाईलामा को विश्व में सभी जगह प्यार मिलता है। वह अब तक के सबसे पवित्र व्यक्ति हैं जिससे मैंने मुलाकात की है। उनका प्रभाव काफी अलग है। उन्होंने कहा कि मैं चीन की सरकार से कहना चाहता हूं कि तिब्बत को स्वायत्तता प्रदान करे। मैं आपसे इसके लिए प्रार्थना करता हूं। विदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें