यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी वाराणसी में आज प्रेस कांफ्रेंस संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, जब तक यूपी अपने पैरों पर खड़ा नहीं होता। लोगों को इज्जत नहीं मिलती। तब मैं यूपी से नहीं हटूंगा। यहां की जनता के लिए काम करता रहूंगा। इस चुनाव में हमें ठोस नतीजे मिलेंगे। यूपी में 22 सालों से कभी गुंडें आते हैं, तो कभी चोर आते हैं। लूट-घसोट करके चले जाते हैं।
राहुल ने कहा कि, हम यूपी को बदलने आए हैं। जहां तक विकास की बात है, इसे आप दो तरीके से देख सकते हैं। विकास के लिए सब लोगों को शामिल करना पड़ता है। लोगों को समझना पड़ता है। हमारी सरकार जनता के साथ काम करेगी। उनकी आवाज बनेगी। उनके लिए काम करेगी। हमारी सरकार आम आदमी की सरकार बनेगी।
यूपी में अब तक सभी राजनीतिक पार्टियों ने जनता की इज्जत नहीं की है। इनके आवाज को नहीं सुना है। हमनें मनरेगा जैसे कानून आम आदमी की आवाज को सुन कर बनाया है। यूपी में कभी गुंडें आते हैं तो कभी चोर आते हैं। लूट-घसोट करके चले जाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि, यूपी में जाति की राजनीति है। हम जाति नहीं विकास की राजनीति करते हैं। हम सिर्फ ये बताना चाहते हैं कि हर जाति के लोग कुछ कर सकते हैं। मैं मायावती और कांशीराम का सम्मान करता हूं। कांशीराम जी ने तो यूपी की राजनीति को आगे बढ़ाया। पर मायावती सीएम बनने के बाद कभी गांवों में नहीं गईं। मुलायम सिंह कभी गांवों में नहीं गए। उन्होंने कहा कि, हर किसी के लिए लक्ष्य महत्वपूर्ण होता है। एक बार कांग्रेस पार्टी यूपी खड़ी हो जाएगी तो हर चीज को परिभाषित करेगी। यहां की राजनीति को तय करेगी। हम यहां की जनता को उम्मीद देंगे और उसे पूरा करेंगे। यूपी में बीजेपी का जनाधार नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि, यूपी में बीजेपी का कोई जनाधार नहीं है। आडवाणी जी यात्रा करते हैं, जनता का दर्द नहीं सुनते। पीएम बनना है लक्ष्य नहीं प्रधानमंत्री बनना मेरा लक्ष्य नहीं है, यूपी को बदलना मकसद है। मैं झूठे वादे नहीं कर रहा, सिर्फ सच बोल रहा हूं। जो कह रहा हूं वो करके दिखाउंगा। रामदेव पर निशाना कालेधन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि, बाबा रामदेव अपने कुछ लोगों को काले झंडे लेकर मेरी जनसभा में भेज देते हैं। मुझ पर जूता मारने के लिए कहते हैं। पर मैं किसी से नहीं डरता। मैं अपनी दादी इंदिरा का पोता हूं। हर किसी का डट कर मुकाबला करूंगा।
राहुल की चुनौती पर बाबा रामदेव ने कहा कि, वह काले धन पर जवाब क्यों नहीं देते हैं। उनकी उम्र भले ही कम है पर जिम्मेदारी कम नहीं है। राहुल गांधी बचकानी बात ना करके कालेधन के मुद्दे पर कोई ठोस कार्य करें। राहुल विकास की बात करते हैं, लेकिन विकास के लिए पैसा कहां से आएगा। लाखों करोड़ों रुपए बाहर है। इन लोगों ने देश को लूट लिया अब प्रदेश को लूटना चाहते हैं। बताते चलें कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कांग्रेस और सपा के साथ गठबंधन की अटकलों के बीच ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में भले ही पार्टी को दो सीटें मिलें या चार, लेकिन सरकार बनाने के लिए कांग्रेस किसी दल के साथ समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव के बाद वे चोरों और गुंडों की सरकार से कतई समझौता नहीं करेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए, कांग्रेस पार्टी हारे या जीते। हम समझौता केवल उत्तर प्रदेश की जनता से करेंगे। हम किसी से समझौता नहीं करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें