राज्य सरकार ने मार्च में होने वाले बिहार दिवस शताब्दी समारोह के लिए फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और बिहार मूल के अन्य कलाकारों को आमंत्रित किया है। ब्रिटिश हुकूमत ने 22 मार्च, 1912 को बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार को अलग कर दिया था। इसी दिन की स्मृति में बिहार दिवस मनाया जाता है।
बिहार दिवस की सांस्कृतिक समिति के सदस्य यशवंत पाराशर ने कहा, "अमिताभ बच्चन एक विशेष अतिथि होंगे।" उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा, प्रकाश झा, उदित नारायण, शेखर सुमन, मनोज बाजपेयी और नीतू चंद्रा जैसी फिल्मी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। सरकार ने मॉरिशस, सूरीनाम और फिजी के राष्ट्रपतियों को भी आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिमाग की उपज, बिहार दिवस, पहली बार 2010 में मनाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें