बिहार सुशासन, सुशासन राज और पटना की अभिनेत्री सिटी एस पी की कारगुजारियों से इतर बिहार की राजधानी में अपराध कि गुणवत्ता बढती जा रही है. सिटी एस पी का थप्पड़ आम लोगों के गाल पर लगता है और अपराधी खुले आम बैंक लूट कर चले जाते हैं. ये कैसा सुशासन राज है ?
बिहार की राजधानी पटना के समीप बिहटा थाना क्षेत्र के एक बैंक में सोमवार को अज्ञात लुटेरों ने धावा बोलकर करीब 18 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार केनरा बैंक की परेब शाखा में तीन मोटरसाइकिल से आए करीब पांच अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया और हथियार की नोंक पर बैंक के कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद कैश काउंटर में रखे रुपये को लेकर चलते बने।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार करीब 18 लाख रुपये लुटेरों के हाथ लगे हैं। लूट के क्रम में विरोध करने पर बैंक के एक कर्मी के साथ लुटेरों ने मारपीट भी की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा लुटेरों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें