झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के दो विभिन्न मामलों में कुल 37 अभियुक्तों को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति आरआर प्रसाद की पीठ ने शुक्रवार को चारा घोटाले से जुड़े दो मामलों आरसी 35 और आरसी 62 में सीबीआई की विशेष अदालत से सजा पाये 37 लोगों को जमानत दे दी। को जमानत
अभियुक्तों ने न्यायालय में जमानत के लिए अपनी याचिका में कहा कि उनमें से अधिकतर ने दी गयी सजा की आधी से अधिक अवधि जेलों में जमानत मिलने से पहले ही गुजार ली है। ऐसे में हाईकोर्ट में उनके मामले की सुनवाई पूरी होने तक के लिए उन्हें जमानत दे दी जाये। अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी। निचली अदालत ने अबतक चारा घोटाला के 53 मामलों में से 41 में अपने फैसले सुना दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें